Connect with us

Crime

दोस्त ने बना ली बीवी की वीडियो फिर भयानक क़त्ल…

Published

on

भरुच-बिजनौर घटना
कॉलेज में कई साल पढ़ाई करने के बाद जब वो बीएससी कंप्लीट कर लेते हैं तो दो दोस्त मिलकर करियर की तलाश में जुट जाते हैं और अपने गांव से लगभग 1200 किलोमीटर दूर पहुंच जाते हैं नौकरी करने के लिए नौकरी कर रहे थे और धीरे-धीरे करके साल दर साल ऐसे ही गुजर रहे थे बात यह है 2023-2024 के आसपास की इसी बीच में एक दोस्त अपनी पत्नी को लेकर आ जाता है और वह अपनी पत्नी को साथ रखने लगता है

तभी फैसला करते हैं कि क्यों ना हम साथ-साथ रह लेते हैं साथ रहेंगे तो खर्चा भी कम होगा खाने पर भी खर्चा कम होगा और किराया भी बच जाएगा इसी बीच में जो एक दोस्त होता है उसकी नियत में खोट आजाता है जब दोस्त की पत्नी नहाने के लिए बाथरूम जाती है तो वह मौका पाते ही बाथरूम में उसका वीडियो उतार लेता है साथ ही फोटो बना लेता है लेकिन इस बात की उसने किसी को भी भनक नहीं लगने दी और वक़्त आगे बढ़ जाता है एक बार फिर से उसे मौका मिलता है तब भी वह दोस्त की जो पत्नी होती है जैसे ही बाथरूम में नहाने के लिए जाती है तो उसके न्यूड वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लेता है

अब यहां से वह अलग-अलग हो जाते हैं लगभग इस वीडियो बनाने के एक या डेढ़ साल के बाद की बात है वह मौका पता है और मौका पाते ही अपने दोस्त को कुछ ऐसी बात कहता है कि मेरे पास तुम्हारी पत्नी के कुछ गंदे वीडियो फोटो हैं अगर… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें