Society

अलीगढ़ में सास और दामाद का अजीब कारनामा

Published

on

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
अभी शादी को एक महीना 6 दिन बाकी था अचानक ही खबर मिल जाती है कि दामाद जी की थोड़ी तबीयत खराब हो रही है जैसे ही तबीयत खराब की सूचना मिलती है तो सास अपने दामाद को देखने के लिए उसके घर पहुंच जाती है पहली बात थी और पहले ही मुलाकात थी अभी तक तो दोनों सिर्फ फोन पर बातचीत किया करते थे सुबह से लेकर शाम तक के लिए ही सास गई हुई थी लेकिन दामाद ज़िद करने लगता है कि अगर आपको ऐतराज ना हो तो आज रात को यहीं रुक जाओ

सास जैसे ही उस रात रुक जाती है तो वह दोनों एक साथ एक बिस्तर पर ही सो जाते हैं और इस बात का किसी ने कोई अंदाजा नहीं लगाया था कि इनके बीच में आखिरकार ये हो क्या गया है अगला दिन निकलता है सास जाने लगती है दामाद कहता है कि और रुक जाओ फिर रुकते-रुकते 5 दिन हो जाते हैं और दोनों पांच दिन तक ऐसे रहते हैं साथ जैसे मियां और बीवी या पति और पत्नी रहते हैं

शादी के दिन नजदीक आ रहे थे अभी शादी में लगभग 9 दिन का समय बाकी था और पूरे इलाके में खबर फैल जाती है की सास और दामाद दोनों घर से अचानक ही लापता हो चुके हैं अब यह कहानी सोशल मीडिया पर कुछ इस कदर वायरल हो जाती है कि हर किसी की जुबान पर यही बात चढ़ जाती है कि आखिरकार सास और दामाद ने यह सब क्या किया…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version