Connect with us

Crime

अपना अपहरण होने के बाद व्यक्ति रिपोर्ट लिखवाने आता है तो पुलिस हंसती है लेकिन

Published

on

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
29 दिसंबर 2018 की बात है रियल स्टेट का कारोबारी मोहित जायसवाल पुलिस के पास पहुंचता है और जाकर कहता है कि साहब मेरा अपहरण कर लिया गया था अपहरण करने के बाद जो आंखें खुलती है तो देवरिया की जेल के अंदर। वहां लोगों ने मुझे मारा पीटा मुझसे पैसे भी लिए साथ ही कुछ जरूरी कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए हैं

पुलिस वालों ने जब यह बात सुनी तो हंसने लगते हैं उसका मजाक उड़ाने लगते हैं कहते हैं कि तुम झूठ बोल रहे हो कोई अपहरण करके जेल में क्यों रखेगा? कहता है कि मैं सच बोल रहा हूं यह बात सच है

पुलिस को तब तक यकीन नहीं हुआ जब तक जेल से निकलकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल नहीं हुई जैसे ही वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है उस व्यक्ति को दोबारा थाने बुलाया जाता है उससे बातचीत की जाती है और यह बात सामने आती है कि जेल के अंदर उसको लेकर गए मारा-पीटा वहीं से वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था

वायरल करने की एक ही वजह थी और वजह यह थी कि उस व्यक्ति ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए यह सब काम किया था ताकि उसका रसूख और ज्यादा मजबूत हो जेल में रहकर ही वह बड़े से बड़े अपराध कर सके… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें