Connect with us

Crime

रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली छत्तीसगढ़ की घटना

Published

on

बिलासपुर, छत्तीसगढ़
रिश्ते न केवल हमें जीना सिखाते हैं बल्कि हमें सामाजिक भी होने का एक रास्ता दिखाते हैं रिश्ते ना हो तो फिर हम लोग भूल जाएं कौन भाई है? कौन बहन है? कौन मां है? बाप है? परिवार हैं? क्योंकि रिश्ते इंसानियत में होते हैं और इंसानियत ही एक दूसरे का ख्याल रखती है अगर रिश्ते ना हो तो फिर इंसान इंसान ना रहके जानवर हो सकता है।

आज की सच्ची घटना में कुछ ऐसे ही होता है एक लड़का अपने घर से निकल रहा था और जब घर से निकल रहा है कहीं बाहर जाने के लिए तो उसे घर के अंदर से तरह-तरह की आवाजें आ रही थी जब दरवाजा खोल कर देखता है तो दरवाजे के अंदर जो उसने दृश्य देखा उसे देखकर वह बहुत हैरान हो जाता है उसका सगा पिता उसकी मुंह बोली बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था उसको यहां कुछ करना चाहिए था लेकिन ऐसा करता है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

जैसा पिता कर रहा था ठीक वैसे ही बेटा भी अपनी बहन के साथ करने लगता है और यह सिलसिला कभी खत्म नहीं होता। खत्म होता है तो एक व्यक्ति की मौत के बाद और वह भी एक ऐसी मौत ऐसा कुछ होता है कि उस प्रदेश के सबसे चर्चित घटनाओं में से एक घटना बन जाती है जब इस घटना का खुलासा होता है तो वाकई रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली कहानी लोगों के सामने आती है ऐसा लगता है कि जो लोग इतने बड़े बड़े होने का ढोंग करते हैं वाकई अंदर से कितने खोखले हो चुके हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading