Connect with us

Society

एक सांप और युवक की अजीब कहानी

Published

on

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश
बिहार प्रदेश का एक जिला है नवादा और उसी का ही एक इलाका लगता है रजौली दरअसल इस इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है और इसी में कुछ जो मजदूर हैं उनके लिए बेस कैंप बनाया हुआ है बात है 2 जुलाई 2024 की रात लगभग 12:30 के आस पास का वक्त रहा होगा

एक मजदूर जिसका नाम होता है संतोष लोहार उम्र लगभग 20 साल वह अपनी जगह पर सोया हुआ था ऐसा पहले उसे महसूस होता है कि शायद उसे किसी ने काट लिया है और उसको वह खुजाने लगता है लेकिन दूसरी बार फिर से जब कोई चीज काटती है तब उसकी आंखें खुल जाती हैं और जब अपनी आंखों से देखता है तो एक सांप ने उसको काट लिया था सांप काट कर वहां से जा रहा था वो लड़का एकदम से उठता है हड़बड़ी में उठने के बाद तुरंत ही उस सांप को किसी तरकीब से पकड़ लेता है

जब इस पकड़ा पकड़ी में कुछ थोड़ा शोर शराबा होता है बाकी मजदूर भी उठ जाते हैं और वह उस सांप को पकड़ लेता है आखिरकार सांप को पकड़ने के बाद सांप ने उसको दो बार काटा था लेकिन संतोष लोहार ने सांप को तीन बार काट लिया

तीन बार काट लिया वहां पर लोग मौजूद होते हैं सांप को जैसे काटता है तो सांप कुछ देर के बाद मर जाता है अब पूरे कैंप में इस बात की चर्चा शुरू हो जाती है कि संतोष लोहार ने एक सांप को काट लिया है पहले संतोष लोहार को काटा फिर उसने सांप को काट लिया… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें