Connect with us

Society

लेडी सिंघम किरण सेठी की ज़िन्दगी का अनोखा किस्सा

Published

on

दिल्ली
किसी भी इंसान की बीवी अपने शौहर के मूड को देख कर बता सकती है कि उसको खाने में क्या पसंद है या वह क्या खाना चाहता है वह मूड देखकर ही उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रख सकती है वह खुश कब है दुखी कब है और बहुत सारी ऐसी बातों को पहचान सकती है

मगर आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस सच्ची घटना में बिल्कुल उलट था एक महिला की जिंदगी में हर पल एक नया व्यक्ति आता था और जो नया व्यक्ति आता था वो उसे अलग अलग तरीके से ट्रीट कर रहा था जब खासकर वो संबंध बनाती थी उस वक्त अगर उसका बच्चा उसका बेटा मां पुकारते पुकारते पास आ जाता था तो कई बार उसके बेटे को या तो थप्पड़ खाने पड़ते थे या फिर उसे लात मारकर दूर फेंक दिया जाता था माँ ना चाहकर भी अपने बेटे को बचा नहीं पाती थी और उसके साथ सोने के लिए मजबूर होती थी

एक-दो नहीं बल्कि 10 साल लगातार उसके साथ ऐसा ही हो रहा था अगर उसकी मां की संख्या की बात करें तो यह संख्या लाखों में जाकर बैठ जाती है लेकिन अगर हम औसतन की बात करें यदि 1 दिन में 30 आदमी अगर मिलते हैं तो उस महिला ने कम से कम ‘एक लाख नौ हज़ार पांचसो’ लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे

लेकिन एक देवी बनकर उसके सामने प्रकट होती है वो देवी उसको उस दलदल से निकाल कर एक सामान्य जिंदगी देने के लिए अब तैयार है वह महिला भी जब मुझसे बातचीत कर रही थी तो बातचीत करते करते उसने खुद कहा कि जितने अच्छे से आप बात कर रहे हैं पिछले कई सालों में मैंने किसी आदमी को किसी पुरुष को इतने अच्छे से बात करते हुए नहीं देखा… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें