किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए वक्त का होना बहुत जरूरी है यदि कोई भी रिश्ता हो चाहे दोस्ती का हो, प्यार का हो, रिश्तेदारी का हो कैसी भी रिश्ते हो उन रिश्तो को अगर समय नहीं दोगे वक्त नहीं दोगे तो रिश्ते कमजोर पड़ जाएंगे आज की जो कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में कुछ ऐसा ही होता है बेहद खूबसूरत लड़की की अमीर घर में शादी होती है वह अमीर व्यक्ति के पास पैसा बहुत था लेकिन वक्त नहीं था तो अपनी पत्नी से मिलता जरूर था लेकिन सिर्फ कुछ समय के लिए और धीरे-धीरे करके लगातार बच्चे पैदा हो रहे थे लेकिन वह व्यक्ति अपनी पत्नी को जब समय नहीं देता था तो पत्नी अपना समय बिताने के लिए उसके पास कोई सहारा नहीं था तू होता उसका मोबाइल और मोबाइल के पन्ने पलट पलट के कब गेम खेलने की आदत पड़ जाती है उसको पता ही नहीं चलता और इसी बीच में प्यार होता है प्यार भी होता है तो सरहद पार करके । वह पहुंच जाती है तो साथ में अपनी बच्ची भी लेकर जाती है
कहानी तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन यह कहानी पहली बार है कि कोई महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपने बच्चों को भी साथ लेकर चली जाती है और जब इस कहानी का सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पता चलता है तो लोगों को यकीन नहीं होता कि यह प्यार करने वाले कुछ ऐसे भी होते हैं
घटना शुरू होती है उत्तर प्रदेश का एक नोएडा शहर है उसी का एक छोटा सा कस्बा लगता है रबूपुरा। रबूपुरा का रहने वाला सचिन नाम का एक लड़का एक बेहद खूबसूरत 5 साल बड़ी एक महिला के साथ एक वकील के पास पहुंचता है वकील साहब से जाकर कहता है कि वकील साहब कुछ राज है मेरे सीने में 10 में उसको आपसे बताना चाहता हूं वकील साहब इधर उधर देखते हैं तो कहता है कि यह बातचीत में तुमसे अकेले में ही कर सकता हूं इस बात का किसी से जिक्र मत करना अगर इस बात का आपने किसी को बताया तो तूफान आ जाएगा मेरी जिंदगी पूरी तरह से बेकार हो जाएगी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें…