भोपाल, मध्य प्रदेश एक कम पढ़े-लिखे लड़के को एक दिखावे की जिंदगी जीने का कुछ इस कदर शौक लग जाता है कि वह नई-नई तरकीबें सीखने लगा था कभी अच्छे-अच्छे कपड़े पहन कर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था तो कभी महंगी-महंगी गाड़ियों में बैठ कर फोटो खिंचवा ता था तब सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था यही नहीं अपने पीछे का बैकग्राउंड चेंज करा कर ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहा था जैसे वह इंडिया में ना होकर विदेशों की सर जमी पर है और बहुत अमीर है बहुत पैसे वाला है इसी दिखावे में एक लड़की उसको इजहार कर बैठती है उसको प्यार कर बैठती है और सैकड़ों किलोमीटर रास्ता तय करने के बाद उस लड़के के पास पहुंच जाती है और जीने मरने की कसमें खा लेती है
जैसे ही उस लड़की को यह मालूम होता है कि जो जिंदगी सोशल मीडिया पर दिख रही थी वह काल्पनिक जिंदगी थी वास्तविक थी ही नहीं तब उस लड़के से दूर जाने की जैसे ही कोशिश कर रही थी तभी उसकी जिंदगी में हमेशा-हमेशा के लिए ब्रेक लग जाता है पुलिस इस घटनाक्रम का खुलासा कर रही थी लेकिन इस घटनाक्रम के खुलासे के साथ लड़के की अतीत को जब झांकने की कोशिश की गई तो यह घटना उस प्रदेश की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक घटना बन जाती है जिसको सुनने के बाद न केवल आपका रिश्तो पर से विश्वास उठ जाएगा बल्कि आप सोचेंगे कि कोई इतना निर्दई कैसे हो सकता है।
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना पश्चिम बंगाल से शुरू होती है दरअसल पश्चिम बंगाल का एक इलाका है बांगुड़ा यहां की एक बैंक मैनेजर है उनकी बेटी आकांक्षा उर्फ श्वेता घर से यह कहकर निकली थी कि मुझे बाहर नौकरी करनी है नौकरी करने के लिए जाना है और जब घर वालों को यह पता चलता है कि लड़की अच्छी पढ़ी लिखी थी और जाहिर सी बात है अगर उसकी नौकरी बाहर लग रही है तो उसे अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है पूरा अधिकार है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें