सुलतानपुरी, दिल्ली जो भी लोग सड़कों पर गाड़ियां चलाते हैं जब-जब गाड़ी में किसी भी तरह की कोई तकनीकी खामी हो, हवा कम हो या टायर में पंचर हो जाए या फिर गाड़ी के किसी भी हिस्से से आवाज आए तो सबसे पहले उन्हें पता चलता है जो गाड़ी चलाते हैं मगर आज की जो सच्ची घटना है इस सच्ची घटना में एक 12 किलोमीटर तक कार के पीछे एक भारी वस्तु थी जो लटकी हुई थी उसको दुनिया वाले तो देख लेते हैं लेकिन कार के अंदर कार चलाने वाले ड्राइवर को इस बात का जरा सा भी एहसास नहीं होता कि 12 किलोमीटर तक एक लाश को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में घूम रहा है।
वह पुलिस को कहानी सुनाता है पुलिस उस कहानी का यकीन कर लेती है और उसके बाद पुलिस कॉन्फ्रेंस करके बताती है कि हत्या नहीं हुई है बल्कि गैर इरादतन हत्या हुई है मुकदमा दर्ज हो जाता है लेकिन कहते हैं कि ‘जातीय पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई’ जिसका गया है उसी को इस बात का एहसास हुआ है।
आज की सच्ची घटना जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की। दिल्ली का एक इलाका है सुल्तानपुरी कंझावाला। एक लड़का कुतुबगढ़ की और उसका एक डेयरी प्लांट है एक डेयरी है और 1 जनवरी 2023 की सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास वह अपनी गाड़ियों का इंतजार कर रहा था आज दूध आए तो वह दूध कस्टमर तक पहुंचाने की कोशिश करे। 3:00 बजे से इंतजार कर रहा था 3:18 पर एक आवाज आ रही थी और वह आवाज सड़क के दूसरी पार से आ रही थी
जब वह सड़क की तरफ देखता है तो एक बलेनो कार जिसकी स्पीड भी ज्यादा नहीं थी 40 के आसपास रही होगी और वह तेजी के साथ जा रही है उसके बराबर से गुजरती है तो जो उसने अपनी आंखों से देखा उसको बिल्कुल भी यकीन नहीं होता… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें