Connect with us

Crime

जब मां और बाप ने जबरदस्ती बेटी की शादी करा दी तो देखें क्या हुआ

Published

on

पंजाब, पाकिस्तान
बारात के अंदर बारातियों को लगातार जोर-जोर से आवाज लगाई जा रही थी कि जल्दी से आप लोग यहां मंच पर यहां स्टेज पर आ जाओ क्योंकि अब अमजद मियां का निकाह होने वाला है निकाह की आवाज लगती है तो बाराती इधर-उधर जो बैठे हुए थे खड़े हुए थे बातचीत कर रहे थे उसी जगह पहुंच जाते हैं जहां पर दूल्हे मियां बैठे हुए थे इमाम साहब अब तैयारी करते हैं निकाह पढ़ाने की। निकाह इधर पढ़ाने के बाद इधर लड़की के पास कुछ लोग भेजे जाते हैं लड़का हां कर देता है लेकिन लड़की के पास जैसे ही जाते हैं लड़की तैयार ही नहीं थी उसी की शादी है लेकिन लड़की तैयार नहीं है तो जो लोग आए थे घर के परिवार के वह देखकर हैरान थे कि लड़की तैयार क्यों नहीं है

इससे कहा जाता है कि तुम तैयार क्यों नहीं हुई तो कहती थी मैं शादी ही नहीं करना चाहती एक तरफ मना कर रही कि शादी ही नहीं करना चाहती हूं और दूसरी तरफ मेहमान आए हैं उन्होंने खाना खाया है सब कुछ तैयारी हो चुकी हैं विदाई के लिए दहेज वगैरह जो भी शादी की फॉर्मेलिटीज होती है सब कुछ हो चुका था और दुल्हन शादी से इंकार कर देती है जब यह बात उसकी मां उसके अब्बू को पता चलती है तो दोनों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है सोचने पर मजबूर होते हैं क्या करें दोनों ही जाते हैं और अपनी लड़की के सामने घुटने टेकते हुए अपनी पगड़ी रखते हुए कहते हैं कि हमारी इज्जत अब तुम्हारे हाथ में है हो सके तो शादी के लिए हां कर दो अगर तुमने शादी के लिए ना की तो हम किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे और हमारी जीने की कोई वजह भी नहीं बचेगी।

जब दुल्हन के सामने गिड़गिड़ाते हुए मां और बाप लगातार ऐसे करते हैं तो उसकी नजरें अब सैकड़ों लोगों पर थी जो सैकड़ों घर के, परिवार के लोग थे जो दुल्हन को बार-बार देख रहे थे अब यह क्या करेगी मां बाप के सामने लड़की भी झुक जाती है तैयार हो जाती है और निकाह के लिए हां कर देती है जैसे ही निकाह के लिए हां की जाती है जाते-जाते वह कहती है कि जो हो रहा है बहुत गलत हो रहा है ऐसा ना हो कि कहीं कुछ बुरा हो जाए… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading