भुवनेश्वर, उड़ीसा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर और उसके पास एक जगह लगती है झारपाड़ा। दरअसल झारपाड़ा के पास जेल है और जेल के अंदर दो कैदी आपस में बातचीत कर रहे थे एक कैदी दूसरे कैदी से अखबार दिखाते हुए कहता है कि दिल्ली के अंदर एक आफताब नाम के एक लड़के ने एक लड़की का कत्ल कर दिया है कत्ल करने के बाद उसके 36 टुकड़े कर दिए हैं कुछ इस तरह की बात चल रही थी दूसरा कहता है यह कत्ल कुछ भी नहीं है हमारी जेल के अंदर जो बंद है डॉक्टर साहब उनका केस इससे भी ज्यादा खतरनाक था।
वह व्यक्ति जो कैदी होता है कहता है कि ऐसा हो ही नहीं सकता उसने कहा यकीन नहीं आता तो चलो डॉक्टर साहब के पास चलते हैं डॉक्टर साहब से बात करते हैं वाकई जो केस है यह जो किसका है श्रद्धा का इसने तो दुनिया में तहलका मचा दिया है लेकिन जिस केस के बारे में आज कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी को सुनने के बाद शायद आपको भी लगेगा कि श्रद्धा वालकर का केस छोटा था उससे कहीं ज्यादा खतरनाक उससे ज्यादा कहीं खौफनाक केस जो हुआ था उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में हुआ था जिसको सुनने के बाद जब यह बात अखबारों के माध्यम से टेलीविजन के माध्यम से लोगों तक पहुंची थी तो लोग सुनकर हैरान थे परेशान थे कि कोई व्यक्ति आखिरकार ऐसा कैसे कर सकता है।
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर की। यहां की एक पॉश कॉलोनी है और एक रिटायर्ड कर्नल रहते हैं जोकि कर्नल तो थे लेकिन आर्मी के अंदर उनकी पोस्ट थी डॉक्टर साहब की वह इलाज किया करते थे सैनिकों का। एक बेटा होता है एक बेटी होती है बेटा बड़े होकर पढ़ लिखकर वह सीधा चला जाता है USA में डॉक्टर बन जाता है और बेटी पढ़ लिख कर चली जाती है सीधा विदेश दुबई में जाकर शिक्षिका बन जाती है बच्चों को पढ़ाती थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें