फेसबुक की टाइमलाइन पर एक पोस्ट बहुत तेजी के साथ वायरल हो जाती है यह पोस्ट जिले की सीमाओं को पार करती सीधा प्रदेश तक पहुंचती और प्रदेश की सीमाओं को भी पार कर जाती है बात यहीं पर नहीं रुकती ना केवल उस प्रदेश के पुलिस के आला अधिकारी तक पहुंचती है बल्कि गृह मंत्री और मुख्यमंत्री तक बात पहुंच जाती है मुख्यमंत्री गृहमंत्री से पूछते हैं और गृहमंत्री पुलिस के आला अधिकारी से बातचीत करते हैं कि आखिरकार की पोस्ट जो वायरल हो रही है क्या मामला है
जो पोस्ट थी पोस्ट में लिखा था कि कुख्यात बदमाश हत्यारा कोई भी कैसा भी विवाद करना हो तो मुझसे संपर्क करें कोई ऐसा इश्तिहार शायद दुनिया में पहली बार दिया गया होगा कोई अपराध को करने कराने के लिए लेकिन इससे पहले भी बहुत सारे इश्तिहार अखबार में आते रहते हैं अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए लेकिन कोई गैंगस्टर अपनी गैंग को मजबूत करने के लिए ऐसा इश्तिहार दे रहा था यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है
जैसा उसने सोचा था ठीक वैसा ही होता है और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर उसको लोग ढूंढना शुरू कर देते हैं Google पर लगभग उसको 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया था यह देखने के लिए कि आखिरकार को बदमाशों गैंगस्टर है कौन साथ ही यूट्यूब और फेसबुक पर अलग-अलग प्लेटफार्म पर उसके नाम से वीडियो बनते थे लगभग 50 करोड से ज्यादा लोग उसको देख चुके हैं उसके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिरकार वह गैंगस्टर है कौन
उसने जैसा सोचा था उसने प्रशासनिक आम आदमी व्यापारी नेता बदमाश गुंडे जितने भी थे सभी के पास तक यह मैसेज देना चाहता था कि वह छोटा जरूर है लेकिन तुमसे बड़ा बदमाश तुमसे बड़ा गुंडा है इस मैसेज के साथ वह अपनी जिंदगी की शुरुआत करना चाह रहा था लेकिन एक गलती ने उसकी हमेशा हमेशा के लिए आंखें बंद कर दी उसका नामोनिशान मिट गया है लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी जिंदा है।… पूरी खबर देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें