Connect with us

Crime

जो बदमाश पुलिस वालों की गाड़ी पर कर देते हैं गोलीबारी

Published

on

जालंधर, पंजाब
एक डायलॉग जो फिल्मों में आज तक आपको सुनने को और देखने को मिलता है वह डायलॉग है जब कभी बदमाश पुलिस उन्हें घेर लेती है तो एक बात कहती है कि भाई पुलिस ने तुम्हें चारों ओर से घेर लिया यदि बचने की या भागने की कोशिश की तो पुलिस तुम्हें गोलियों से भून देगी लेकिन यहां बिल्कुल उल्टा होता है पुलिस की गाड़ी जा रही है 6 सिपाही होते हैं और दो कैदी उसके अंदर बैठे हुए थे

नेशनल हाईवे पर जब गाड़ी चल रही थी तभी बदमाश उसमें गोली मारते हैं और टायर का पंचर कर देते हैं उसके बाद बदमाश कहते हैं कि हमने तुम्हें यानी कि पुलिस को चारों ओर से घेर लिया है यदि बचने के लिए कोई भी चालाकी दिखाने की कोशिश की तो तुम्हें चारों तरफ से गोलियों से भून कर रख देंगे

पुलिस वाले शांत हो जाते हैं और वह इंतजार कर रहे थे कि आखिरकार क्या होने वाला था? पुलिस वालों को अलग खड़ा किया जाता है एक कैदी होता है उसको बाहर निकाला जाता है साथ ही 1 कैदी उसके अंदर जो गाड़ी के अंदर बंद था उस पर वह बदमाश लगातार गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं इतनी गोलियां की लगभग 10 से 12 मिनट तक नॉनस्टॉप आधुनिक हथियारों से गोलियां चल रही थी ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी और जब उसको मार देते हैं जब उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आता है तो पता लगता है कि उसके अंदर से लगभग 100 गोलियां निकली है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें