तिरुवंतपुरम, केरला पुलिस वाले दो तरह के लोगों से बहुत डरते हैं घबराते हैं दरअसल उनमें पागल किस्म के लोग होते हैं साथ ही नशा करने वाले जब इस तरह के लोग थाने चौकी या हवालात में पहुंच जाते हैं वह लगातार बातचीत करते रहते हैं उनके आसपास कोई बैठा होता है उससे तमाम तरह के अलग-अलग तरह के सवाल करना शुरू कर देते हैं कोई पुलिस वाला आता है तो पुलिस वाले से तमाम तरह की बातें करने लगते हैं इसलिए पुलिस वाले अपने काम से डिस्टर्ब होने लगते हैं और इस तरह के लोगों से घबराते हैं और पुलिस की कोशिश होती है कि नशेड़ी हो या फिर पागल किस्म के हों वह पुलिस से दूर ही रहें तो ज्यादा बेहतर है
एक लड़का थाने आता है और थाने आने के बाद खड़ा हो जाता है पुलिस वाले की इस पर नजर पड़ जाती है पुलिस वाला पूछता है कि यहां कैसे आना हुआ लड़का कुछ अजीब तरह की हरकत कर रहा था ऐसा लग रहा था कि इसका मानसिक संतुलन कुछ बिगड़ा हुआ है कुछ पागल जैसा लग रहा था पुलिस वाले ने उससे पूछा तो उसने कहा कि मेरा नाम अफ़वान है और मैं 6 कत्ल करके आया हूं
जैसे ही पुलिस वाले ने यह बात सुनी पुलिस वाले ने कहा कि पीकर आया है क्या उसने कहा कि मैं पीकर नहीं आया मेरा नाम अफवान है और 6 कत्ल करके आया हूं तीन जगह हैं तीनों जगह जब जाओगे आप वहां पर पहली जगह पर एक लाश मिलेगी दूसरी जगह पर दो लाशें मिलेंगी और तीसरी जगह पर 3 लाशें मिलेंगी कुल मिलाकर छह लाश मिलेंगी उनमें एक लाश उसकी गर्लफ्रेंड की है और 5 लाश उसके परिवार के लोगों की… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें