Connect with us

Crime

हरियाणा के में हो रही घटनाओं का पूरा सच

Published

on

नूह, हरियाणा
31 जुलाई 2023 की बात है हरियाणा का एक जिला है नूह और नूह शहर की यह बात है विकास गर्ग नाम का एक लड़का जो कि एक बेकरी की दुकान चलाता है काफी बड़ी शॉप है उसकी अचानक इसके मन में ख्याल आता है कि आज यहां कुछ भीड़ ज्यादा हो रही इसलिए अपनी दुकान को बंद करके लड़कों से कहता है कि यहां से चलो वह चला जाता है यह सोचकर कि कोई बवाल ना हो जाए

उसे कुछ शायद अंदेशा था कि यहां कुछ हो सकता है कई घंटे बीत जाते हैं जब बवाल पूरी तरह से शांत हो जाता है आकर देखता है तो उसकी दुनिया पूरी तरह से उजड़ चुकी थी दुकान में जितना भी सामान था सब तोड़ दिया गया था लगभग ₹700000 कैश थे वो लूट लिए गए थे जितने भी फ्रिज थे, एसी थे, या कोई और सामान था उसमे लूट मचाई तोड़ फोड़ की भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी सर पकड़ कर बैठ जाता है अब उसके घर का चूल्हा नहीं जल रहा है सोच रहा है की आगे क्या करेगा कैसे सरवाइव करेगा समझ में नहीं आता।

अभी कुछ घंटे बीते ही थे 31 जुलाई की रात लगभग 12:00 बजे के आसपास हरियाणा का जो गुरुग्राम है वहां का सेक्टर 57 है और सेक्टर 57 में एक मात्र एक मस्जिद है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है उस मस्जिद में सुबह की नमाज पढ़ाने के लिए एक लड़का है जिसकी उम्र लगभग 22 साल के आस पास है जिसका नाम है मोहम्मद साद, बिहार के वो रहने वाले है इमाम साहब नहीं थे उनकी गैरमौजूदगी में इनको ही नमाज पढ़ानी थी इसलिए रुके हुए थे हालांकि इनकी घर जाने के लिए इनकी तैयारी थी टिकट वगैरह सब कंप्लीट हो चुके थे आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन की रवानगी होने वाली थी बस इंतजार था सुबह की नमाज पढ़ने का लेकिन कोई नहीं जानता था कि रात को 12:00 बजे के आसपास 70-80 लोग आएंगे और आने के बाद जो वहां पर छह-सात पुलिसकर्मी बैठे हैं उनसे कहेंगे कि अगर तुमने कोई भी हरकत करने की कोशिश की तो अंजाम तुम्हारे लिए भी खराब होगा… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=hBeSLmg6E4Q

Continue Reading