लखनऊ, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की पुलिस में तैनात एक सिपाही जब-जब अपने गांव आया करता था ड्यूटी से तो उसकी पत्नी थोड़ी उदास हो जाए करती थी परेशान हो जाए करती थी जब वापस चला जाए करता था तो उसकी पत्नी खुश हो जाए करती थी और एकदम से नॉर्मल व्यवहार करने लगती थी जब इस बात को कई बार हो चुके थे तो घर वालों की तरफ से सूचना मिलती है कि बेटा जब तुम आते हो तो अपनी उदास हो जाती है चले जाते हो तो खुश हो जाती है
अब यह बात सुनने के बाद जो सिपाही था वह परेशान हो जाता है कि आखिरकार ऐसी क्या वजह है कि मेरे आने से मेरी पत्नी परेशान हो जाती है चला जाता हूं तो खुश हो जाती है सिपाही ने अपनी पावर का इस्तेमाल किया और अपनी पत्नी का जो फोन था उसकी डिटेल निकलवाई और उस डिटेल को निकलवाने के बाद पता चलता है की पत्नी किसी से बहुत ज्यादा बातें किया करती थी
पत्नी से पूछा जाता है तो पता चलता है कि उसका किसी से अवैध संबंध था पुराना रिश्ता था बहुत अच्छी दोस्ती थी अब सिपाही ने साफ-साफ बोल दिया कि हम दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा या तो तुम मुझे चुनो या फिर अपने प्रेमी को चुन लो अगर तुम अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती हो तो कोई दिक्कत नहीं मेरे साथ आना चाहती हो तब भी कोई दिक्कत नहीं लेकिन एक के साथ रहो और ईमानदारी के साथ रहो… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें