पुणे, महाराष्ट्र कहते हैं की हर अपराध के पीछे एक वजह होती है एक मोटिव होता है यदि मोटिव ही ना हो तो फिर अपराध कभी हो ही नहीं सकता आज की जो सच्ची घटना में आपको सुनाने जा रहा हूं इस सच्ची घटना में भी एक मोटिव था ठोस मोटिव था लेकिन पुलिस के सामने जो कहानी पेश की थी पुलिस को उस कहानी पर यकीन नहीं हो रहा था बल्कि जितने लोगों ने इस कहानी को सुना था सब के सब इस कहानी पर यकीन कर बैठते हैं
पुलिस ने जब इस घटनाक्रम का खुलासा किया तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि जो व्यक्ति जो बता रहा है वो वाकई झूठ था और पुलिस की बात सच निकल के आती हैं इस घटनाक्रम में ना केवल रिश्तो को तार-तार किया बल्कि सोचने पर मजबूर कर दिया कि कोई भी इंसान पैसे के लालच में किसी भी हद तक गिर सकता है वाकई की आज की कहानी सुनने के बाद आपको भी लगेगा की इस दुनिया में कैसे-कैसे प्रवृत्ति के लोग रहते हैं
आज की जो घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है महाराष्ट्र प्रदेश का एक शहर है पुणे दरअसल एक लड़का जिसका नाम आनंद कामले होता है उसकी शादी होती है दीक्षा ओवल से 20 मई 2018 को शादी बड़ी धूमधाम से होती है आसपास के सभी लोग इस शादी में खुशी-खुशी आते हैं और जब दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल आती है तो दूल्हे से एक शर्त लगाती है कि हम जब हनीमून पर निकलेंगे जब हम कहीं बाहर जाएंगे तभी हम कुछ करेंगे इससे पहले हम कोई सुहागरात भी नहीं मनाएंगे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें