Connect with us

Crime

शातिर कातिल को पकड़ने के लिए भिकारी बन गए दरोगा साहब

Published

on

नॉएडा, उत्तरप्रदेश
कहते हैं कि आईपीसी की धारा 302 यदि हरे भरे पेड़ पर भी लग जाए तो वह पेड़ भी कुछ दिन के बाद सुख जाता है आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में भी कुछ ऐसे ही होता है एक कत्ल हुआ था और क़त्ल का इलज़ाम एक परिवार पर लग जाता है जब पुलिस बार-बार उस घर में जाकर दबिश देती थी तो लोग कभी घर से भाग जाए करते थे तो कभी अपनी जान बचाने के लिए तमाम कोशिश करते थे प्रयास करते थे लेकिन पुलिस उन्हें बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रही थी

ऐसे ही करके न केवल इस परिवार की मुसीबतें बड़ जाती है बल्कि बच्चों का स्कूल छूट जाता है और लोग इधर से उधर भाग रहे थे इस घर में एक महिला होती है जिस महिला की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है जबकि इस परिवार का इस कत्ल से दूर-दूर तक कोई ताल्लुकात नहीं था आज की जो घटना है इस घटना को सुनने के बाद आपको भी ऐसा लगेगा कि कोई इंसान निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए किस हद तक जाता है इस घटना के बाद पूरे एनसीआर में लोग धरना प्रदर्शन कर उठते हैं और शासन प्रशासन से कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी करते हैं

आज की जो घटना है ये सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है गौतम बुद्ध नगर और यह कहानी इस गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा की है दरअसल ग्रेटर नोएडा के एल्डिको गोल चक्कर के पास एक होंडा सिटी कार रात के 11:45 के आसपास का वक्त हो चला था 1 May 2014 की हम बात कर रहे हैं जैसे ही कार में आग लगी तो यू आसपास के लोग निकल रहे थे आ रहे थे जा रहे थे उन लोग अपने तरफ से काफी प्रयास किया लेकिन आज बहुत तेजी के साथ जल रही थी पुलिस को फोन किया जाता है फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया जाता है इससे पहले की फायर ब्रिगेड की और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचते वह कार काफी हद तक जल चुकी थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें…