Connect with us

Crime

विष्णु राज और राहुल चौरसिया का खेल-खेल में खेल खत्म

Published

on

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश
मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान, उसका एक बेटा है जिसका नाम है युवराज । युवराज फिलहाल अपने ननिहाल में है क्योंकि इसकी मां की मौत हो चुकी है उसके बाद से कुछ युटयुबर्स कुछ लोग उनके घर जाते हैं बात कर रहा हूं 4 दिसंबर 2023 को एक महिला उसे केला खिला रही है उस बच्चों को और केला खिलाते हुए उसका वीडियो बना दिया जाता है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगता है यानी कि कम समय में उसे इतने सारे व्यूस मिलने लगते हैं जिसकी किसी भी एक यूट्यूबर के लिए उम्मीद नहीं होती

इसी तरह से कभी कोई बिस्किट खिलाता है तो उसका वीडियो बना लेता है तो कभी उसे चाय पिलाता है या फिर कुछ सामान खिलाता है तो उसका वीडियो बना लेता है कुछ इसी तरह से अब मालती चौहान का जो बेटा है वह क्रिएटरस के लिए परिवार के लिए ननिहाल के लिए और उसके ददीहाल के लिए एक ऐसा ही एक साधन बन चुका है ऐसे ही एक बालक बन चुका है जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा व्यूस बटोरे जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सके

आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी के माध्यम से हम फिर से आपको मालती चौहान की मौत के सिलसिले में जो भी कुछ हुआ है उसके पहले और उसके बाद सभी बताने की कोशिश करेंगे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें