Connect with us

Crime

मरा हुआ ज़िंदा हुआ पत्नी कर चुकी थी अंतिम संस्कार 

Published

on

फतेहगढ़ साहिब, पंजाब
पटियाला के रहने वाले कुलदीप सिंह को उसका दोस्त कचहरी लेकर जाता है और अपने एक और दोस्त से मुलाकात कराता है मुलाकात कराते हुए कहता है कि यह मेरे दोस्त हैं कुलदीप सिंह इनसे बात करें इनसे मुलाकात करिए जब बात मुलाकात की थी तो उसने कहा कि तुम्हारा दोस्त मोटा बहुत है यह नहीं चलेगा इतना सुनने के बाद कुलदीप सिंह उसके साथ चला जाता है कुलदीप सिंह को पता ही नहीं था कि आखिरकार क्या बात है कुछ दिन बीतते हैं कुछ दिन बीतने के बाद फिर एक मोहाली का रहने वाला कपिल जाता है कपिल से मुलाकात कराई जाती है कि यह हैं कपिल इनसे मुलाकात करिए फिर वहां से कहा जाता है कि ये हैं तो ठीक लेकिन इनके शरीर पर जगह-जगह टैटू बने हुए हैं इसलिए यह भी नहीं चलेगा

अब कपिल भी वहां से वापस आ जाते हैं कपिल को भी नहीं पता था कि मेरे ही बारे में बात चल रही है मेरे शरीर पर बने टैटू के बारे में बात चल रही है लेकिन यह बात क्या कर रहे हैं कुछ पता ही नहीं चलता है फिर तीसरी बार एक और बंदे को लेकर जाया जाता है वह बंदा उसके सामने खड़ा होता है कहते हैं कि हां यह बिल्कुल सही है यह बिल्कुल सही रहेगा।

बस इतना दिखाना था इतना करना था उसके बाद एक भयानक रूप में कत्ल होता है और कत्ल होने के बाद जो व्यक्ति मरा था वह मरा ही नहीं था बल्कि जिंदा हो गया जबकि उसकी पत्नी ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था और अंतिम संस्कार करने के बाद जब दुसरे शहर में वो देखा जाता है तो लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था जिसका अभी अंतिम संस्कार हुआ है जिसका अखबार में फोटो छपा है वह जिंदा कैसे हो गया?… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading