Connect with us

Society

मजदूर पति और बीवी की रुला देने वाली कहानी

Published

on

झांसी, उत्तर प्रदेश
एक लड़का डीएम ऑफिस के बाहर बैठ जाता है और छुप कर बैठ जाता है यह देखने के लिए की कब एक लड़की उस मेंन दरवाजे से बाहर निकलेगी और कब उसे रोक कर उससे बातचीत करेगा उससे अपने दिल की बात कहेगा लेकिन कई घंटे बीत जाते हैं वह लड़की आती ही नहीं है अब लड़का परेशान हो जाता है परेशान होने के बाद उस जिले के डीएम जो कि अभी अंदर हैं अपने ऑफिस में है डीएम साहब के पास जाता है डीएम साहब होते हैं अविनाश कुमार । अविनाश कुमार जी के सामने जाकर हाथ जोड़कर कहता है कि साहब क्या आपने मेरी रिचा को देखा है

डीएम साहब देखके चौक जाते हैं वो सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि किस तरह की किस तरह की ये लड़का बातें कर रहा है कहता है कि साहब अभी तो आपसे शायद मिली होंगी या फिर मिलने वाली होंगी क्या एक बार कागज में देख सकते हैं कि रिचा सोनी यहां पर आई हैं कि नहीं आई हैं

डीएम साहब को बड़ा अटपटा सा लग रहा था उन्होंने उस लड़की को देखा उससे बातचीत पूछी और बातचीत पूछने के बाद कहा कि आखिरकार तुम कहना क्या चाहते हो जब बात कहने की आती है तब वह कागज चेक करते हैं देखते हैं कि हां रिचा सोनी तो यहां से जा चुकी हैं लेकिन यह रिचा सोनी वहां से निकल जरूर गई थी बैक डोर से और छुपने की कोशिश कर रही थी मीडिया से नहीं छुप पाई मीडिया ने जब इस कहानी को लोगों के सामने पेश किया लोगों के सामने प्रस्तुत किया तो लोग इस कहानी को सुनकर बड़े हैरान हो जाते हैं इस कहानी के साथ-साथ कई कहानियाँ ऐसी भी सामने आ जाती हैं जिनको लोग भूलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भूल नहीं पाए थे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें