बाड़मेर, राजस्थान जबरदस्ती के रिश्ते और बेमेल शादी कभी कभी टिकते नहीं है आज की सच्ची घटना में कुछ ऐसे ही होता है एक शादी न केवल बेमेल थी बल्कि जबरदस्ती से एक रिश्ता कायम किया गया था भले ही हम आज के 21वीं सदी के दौर में जी रहे हैं लेकिन आज के इस दौर में भी लोग ऐसी कुछ प्रथाओं के साथ जीते हैं जिन प्रथाओं को शायद आज के रोज आज के युवा मान्यता नहीं देते हैं जबरदस्ती एक औरत की शादी हो जाती है और उस शादी से छुटकारा पाने के लिए एक ऐसा रास्ता अपनाती है जिसको सुनकर ना केवल आप लोगों के अंदर अजीब सा पन पैदा होगा आप लोग परेशानी में आ जाएंगे बल्कि आप कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे की हमारे भारतीय समाज में कुछ ऐसे भी काम होते हैं इसको सुनने के बाद शायद आपको भी आश्चर्य ना हो तो वाकई क्या होगा।
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है राजस्थान प्रदेश का एक जिला है बाड़मेर और इसी बाड़मेर जिले का एक थाना लगता है धोरीमन्ना। दरअसल बात कर रहा हूं 1 अक्टूबर 2022 की रात पति और पत्नी आपस में सो रहे थे सोते-सोते पति की अचानक आंख खुल जाती है तब दूर-दराज तक बहुत सन्नाटा था बहुत दूर तक की आवाज भी पास में सुनाई दे रही थी तभी उसकी पत्नी के बोलने की उसके पत्नी की बात करने की आवाज भी गूंजती है और वह बैठा हो जाता है देखने के लिए आखिरकार वह क्या कर रही है।… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें