पुणे, महाराष्ट्र कहते हैं कि तारीफ सुनना किसको पसंद नहीं आता अगर मियां अपनी बीवी की तारीफ करे तो बात और भी बन जाती है शादी समारोह चल रहा था मियां अपनी बीवी से कहता है कि तुम आज बहुत सुंदर लग रही हो रही हो खूबसूरत लग रही हो बीवी खुश हो जाती है फिर कहती है क्या काम है
तभी मियां कहता है कि मेरा एक दोस्त है तुम्हारा इंतजार कर रहा है जाकर तुम उससे कुछ बातें कर लो और उसकी बीवी दोस्त के पास जाती है तो उसके पास जाने के बाद बातचीत करती है और कुछ देर बाद वह कहता है कि चलो सोने का वक्त हो चुला है अब साथ सोते हैं जैसे ही वह महिला यह बात सुनती है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है गुस्से में तमतमाते हुए अपने पति के पास जाती है जाकर कहती है कि तुम्हारा दोस्त मुझसे बदतमीजी कर रहा है पूछता है कि क्या बदतमीजी कर रहा है वो कहता है कि तुम मेरे साथ सोने के लिए चलो, पति कहता है कि क्या बुराई है इसमें यह VIP हाउसिंग सोसायटी है यहां पर सब इस तरीके की आम बातें हैं तुम जाकर मेरे दोस्त के साथ सो जाओ और मैं उसकी बीवी के साथ सो जाऊंगा
महिला ने इस बात को साफ इंकार कर दिया गुस्से में वह अपने घर चली जाती है उसके बाद उसको मनाने की कई बार कोशिश की जाती है और कई तरह से कभी शराब पिलाई जाती थी तो कभी कुछ जब बात हद से ज्यादा बीत जाती है तो वह महिला पहुंच जाती है थाने में और वहां जाने के बाद 21 जून 2023 को अपने पति सहित नौ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराती है कि मेरा पति अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर कर रहा है
महिला बताती है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाली है उसका जो पति है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है और यह दोनों मिलकर पति-पत्नी उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक वीआईपी हाउसिंग सोसायटी है सेक्टर 137 में वहां रहते हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें