बठिंडा, पंजाब यह प्यार भी कितना अजीब होता है जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वह सारे रिश्ते सारी मर्यादाओं को लांग देता है अब चाहे मां-बाप परिवार रिश्तेदार कोई भी हो सभी को भूल जाता है अपने प्यार को पाने के लिए लेकिन प्यार में जब नफरत पैदा होती है तब भी वह सारी मर्यादाओं सारे रिश्ते सारी सीमाओं को लांग देते हैं और एक दूसरे के इतने दुश्मन बन जाते हैं जिसके लिए वह चाहे अपनी जान देनी पड़े या किसी की जान लेनी पड़े
दरअसल आज की कहानी जो मैं आपको सुनाने जा रहा हूँ इस कहानी में लगभग कुछ कुछ ऐसा ही होता है दरअसल एक एयर फोर्स का जवान होता है अपने ही सीनियर अधिकारी की पत्नी से वो टकरार कर बैठता है और तकरार कब प्यार में बदल जाती है और प्यार कब उनका अनैतिक रिश्ते यानि की अवैध संबंध में बदल जाता है पता ही नहीं चलता और देखते देखते कब प्यार नफरत में बदल जाता है इसका भी पता नहीं चलता है
इसके बाद एक ऐसा क़त्ल होता है उस कत्ल की गूँज ना केवल एयरफोर्स के पूरे स्टेशन में गूंजती है बल्कि उस प्रदेश में भी है इस बात की चर्चा बहुत दिनों तक होती रहती है दरअसल इस घटना को उस प्रदेश की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक कहें तो शायद गलत नहीं होगा आज की कहानी सुनने के बाद आप लोग भी सोचने पर हैरान हो जाएंगे सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की जब प्यार होता है तब भी सीमाएं टूट जाती हैं और जब प्यार नफरत में बदलता है तब भी सारी सीमाएं टूट जाती हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें