पाटन, गुजरात यह बात 1990 के दशक की है बात कर रहा हूं अमेरिका का एक शहर बाल्टिमोर दरअसल बाल्टिमोर शहर के एक चौराहे पर एक व्यक्ति बर्गर बेचा करता था उसके बर्गर कुछ इस कदर मशहूर थे कि जो भी व्यक्ति उस चौराहे से गुजरता था उसकी कोशिश होती थी कम से कम एक बर्गर तो वह खाके ही जाए क्योंकि वो बर्गर होते ही इतने स्वादिष्ट थे अब इस तरह से करते-करते काफी वक्त बीत जाता है लेकिन वक्त बीतने के बाद एक दिन खुलासा होता है कि वह बर्गर के अंदर इंसान के मीत को भरता है वह भी छोटे छोटे पीस बनाकर कीमा बनाकर जब इस घटना का खुलासा होता है तो पता चलता है कि शहर से जो लगभग 10 लड़कियां गायब हुई हैं उन 10 लड़कियों का मर्डर उसी व्यक्ति ने किया था जिसका नाम जोसफ मेथेनी होता है
पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और यह बात अखबारों के माध्यम से जब लोगों तक पहुंचती है तो जितने लोगों ने भी उसके बर्गर खाए थे वह सभी लोग उल्टियां कर करके परेशान हो जाते हैं हालत खराब हो जाती है दरअसल आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस सच्ची घटना में भी कुछ ऐसे ही होता है थोड़े बहुत नहीं पूरा शहर उल्टियां करने लगता है जब उस घटनाक्रम की सच्चाई के बारे में उनको पता चलता है
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है गुजरात प्रदेश का एक जिला है पाटन बात है पाटन का ही एक शहर है सिद्धपुर एक व्यक्ति जिसका नाम होता है राहुल जिसकी आदत थी हर तरह के खाने में हर तरह के पीने में हर तरह के समान में कमियां निकालना उसके लिए उसे बार-बार डांटे पड़ती थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें