Connect with us

Crime

पत्नी का 20 साल छोटा प्रेमी, फिर एक मौत की कहानी

Published

on

कानपुर, उत्तर प्रदेश
एक महिला अपने शौहर को फोन मिलाती है फोन मिलाने के बाद उसने एक डिमांड की और जब डिमांड सुनता है पति तो वह मुस्कुराता है मुस्कुराते हुए सीधा मेडिकल स्टोर पर पहुंच जाता है वहां जाने के बाद इंतजार कर रहा था जब यहां से सब ग्राहक चले जाएंगे उसके बाद फिर वह अपने सामान की डिमांड करेगा दरअसल जब मेडिकल स्टोर पर कोई बचता नहीं है तो मेडिकल स्टोर वाले ने उससे पूछा कि भाई साहब आपको क्या चाहिए

वह थोड़ा शर्माता है शरमाते हुए बात कहने की कोशिश कर रहा था हिचक रहा था तभी मेडिकल वाला बोलता है भाई साहब आपको चाहिए क्या आप यहां पर काफी देर से खड़े हो उसने कहा भाई साहब मुझे शक्ति वर्धक गोलियां चाहिए जैसे ही शक्ति वर्धक गोलियों की बात आती है मेडिकल वाला अपने स्टोर में अंदर जाता है और गोलियों का पूरा रैपर लाकर उसके हाथ में दे देता है

जैसे ही गोलियों का रैपर उस इंसान ने अपने हाथ में लिया तो उसने बोला कि भाई साहब यह कम रह जाती हैं और वैसे भी बार-बार यहां पर आना अच्छा नहीं लगता बहुत सारे लोग होते हैं उनके सामने मांगना अच्छा नहीं लगता है आप एक काम करो थोड़ी सी इनकी तादाद बढ़ा दो ज्यादा गोलियां दे दो… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें