संभल, उत्तर प्रदेश यह बात साल 2017 की है गांव में एक लड़की की बारात आई हुई थी और उस बारात की जब चड़त चल रही थी तो उस चड़त को देखने के लिए गाँव की कई लड़कियां तैयार हो जाती हैं बस छत पर खड़े होकर झांक रही थी देखने की कोशिश कर रही थी कि आखिरकार दूल्हा कैसा है जैसे ही उस दूल्हे पर नजर पड़ती है तब सहेलियां आपस में एक दूसरे से बातचीत करने लगती हैं उनके बातचीत की शैली कुछ अजीब तरह की हो जाती है दरअसल लड़की जितनी खूबसूरत होती है दूल्हा उतना खूबसूरत नहीं होता है क्योंकि दूल्हे के नैन नक्श लड़की के मुकाबले के नैन नक्श कुछ अच्छे नहीं थे
ये पूरे गांव में चर्चा का विषय बन जाती है शादी हो जाती है धूमधाम से लड़की की विदाई भी हो जाती है और जब लड़की को यह पता चलता है कि उसके दूल्हे के जो नैन नक्श हैं वह अच्छे नहीं हैं ज्यादा खूबसूरत नहीं है और जब लोगों ने उसकी सहेलियों ने बार बार टोकना रोकना शुरू कर दिया तब उसने अपने पति से छुटकारा पाने की जो तरकीब सोची वह अपने आप में वाकई बहुत भयानक होती है वह तरकीब तो पा जाती है भयानक जो रास्ता चुनती है उसके हिसाब से आजादी भी मिल जाती है लेकिन आजादी उसको पति से जरूर मिली थी लेकिन वह सलाखों के पीछे पहुंच जाती है
आज कहानी उस दुल्हन की है जिसने न केवल अपनी जिंदगी बर्बाद की बल्कि अपनी गोद में पल रही एक बच्ची की भी पूरी तरह से जिंदगी बर्बाद कर देती है और एक व्यक्ति की बहुत बुरी तरीके से जान ले लेती है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें