Connect with us

Crime

नेवी अवसर पति के 15 टुकड़े करके ड्रम में चुनवा दिया फिर…

Published

on

मेरठ, उत्तर प्रदेश
पति और पत्नी करीब 13 दिन तक शिमला और मनाली की सैर करते हैं इधर-उधर घूमते हैं उसके बाद जब वापस लौट कर आते हैं तो महिला अपने मायके चली जाती है क्योंकि 5 साल की जो इसकी बेटी होती है वह उसकी मां के पास थी मां पूछने लगती है कि बेटा दामाद दिखाई नहीं दे रहे ना ही उनसे बातचीत हो पा रही है और लगभग 13 दिन से तो बातचीत हो ही नहीं पाई कहां है

जैसे ही मां ने बेटी से पूछा तो बेटी ने इधर-उधर घुमा फिरा कर जवाब देने शुरू कर दिए लेकिन इससे पहले कभी बेटी ऐसी बात नहीं करती थी माँ को कुछ शक होता है मां जिद पर अड़ जाती है ये पूछने के लिए कि आखिरकार दामाद जी हैं तो कहां है बेटी मां की जिद के आगे टूट जाती है और बताती है कि उनका मैंने अब से लगभग 13 दिन पहले कत्ल कर दिया था जैसे ही मां ने यह बात सुनी मां के पैरों तले जमीन खिसक जाती है सोचने पर मजबूर हो जाती है वह अपने पति से बताती है कि तुम्हारी बेटी कुछ इस तरह की बातें कर रही है मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है

अब बाप भी अपनी बेटी से पूछता है तो जो बेटी ने अपनी मां को बताया था वही सब कुछ अपने बाप को बता दिया बाप और माँ उस लड़की को लेकर सीधे थाने पहुंच जाते हैं और थाने ले जाने के बाद कहते हैं कि हमारी जो बेटी है वह दामाद जी के बारे में पूछते हैं तो वो कहती है क़त्ल कर दिया है इसके बाद फिर थानेदार के पास बात पहुंचती है थानेदार ने सम्बंधित इलाके में दो सिपाही भेजे और भेज कर पूछा कि आखिरकार मामला क्या है क्योंकि उस लड़की ने बताया था कि उसने कत्ल कर दिया है और कत्ल करने के बाद जो लाश है वो घर के अंदर जो बाथरूम में उसमें रखी हुई है…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें