Connect with us

Crime

निर्भय सिंह गुर्जर की कहानी डीएसपी की आंखों देखी

Published

on

चंबल में एक डाकू रहा है निर्भय सिंह गुर्जर कहते हैं कि जब जब वह व्यक्ति कहीं डकैती डालने के लिए जाया करता था लूट करने के लिए जाया करता था या राह जनी करने के लिए जाया करता था कोई लड़की कोई महिला उसे पसंद आती थी तो बिना उसके रेप किए हुए वह नहीं आता था उसका एक और बहुत बड़ा काम था काम क्या व्यवसाय कह सकते हैं

लगभग 8 जनपद इससे बुरी तरह प्रभावित थे। जालौन, औरैया, इटावा, भिंड, मुरैना, धौलपुर, आगरा, हमीरपुर ऐसे कई जिले प्रभावित थे खासकर शिक्षकों का अपहरण करता था जानबूझकर ताकि उनसे पकड़ कर पैसा लूट सके।

आज हम उस किस्से की बात करेंगे क्योंकि डीएसपी साहब ने अपनी आंखों से देखा है किस किस तरह से निर्भय सिंह गुर्जर से आमना सामना होता है गोलियां लगातार चल रही थी लेकिन उस दिन उसकी किस्मत अच्छी थी वह बच कर निकल जाता है क्या किस्सा है क्या बात है आज हम जानेंगे । बहुत ध्यान से सुने आज की कहानी जो है आपको सोचने पर मजबूर करेगी, आपसे सवाल करेगी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें