Connect with us

Crime

जब 11 साल की लड़की को उठाकर ले जाता है एक डाकू

Published

on

यह बात 1994 की है एक बार चंबल का डाकू निर्भय सिंह गुर्जर अपने गैंग के साथ औरैया जिले के गांव में डकैती डालने के लिए गया था डकैती डालने के दौरान उसको एक लड़की इतनी पसंद आती है कि उस लड़की को वह जंगलों की ओर ले कर आ जाता है और उससे शादी कर लेता है

पत्नी बन जरूर जाती है लेकिन उसका मन जंगल में लग नहीं रहा था और मौका पाते ही एक दिन वहां से भाग जाती है जैसे ही वह भागती है उस लड़की को हर जगह तलाश करने की कोशिश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिलती कई साल बीत जाते हैं बात 1999 की है एक बार मुखबिर की सूचना मिलती है कहता है कि निर्भय सिंह गुर्जर तुम्हारी पत्नी अपने गांव में आई हुई है तुम चाहो तो जाकर देख सकते हो, निर्भय सिंह गुर्जर सूचना को गंभीरता से लेता है अपनी पत्नी के घर पर जाता है और जाकर देखता है तो पत्नी सचमुच घर पर मौजूद होती है और जैसे ही वह उसके सामने पड़ती है मौका पाते ही उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार देता है जब गोली मार रहा था तो उसकी पत्नी का बड़ा भाई भी खड़ा होता है रोकने की कोशिश कर रहा था तो उसके भाई को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार देता है

और जब यहां से जाने का वक्त आता है तो इस घर में उसकी पत्नी की सगी भतीजी होती है एक लड़की जिसकी उम्र अभी 11 साल के आसपास ही थी उसको लेकर जाता है और ले जाने के बाद जंगल में रहता है यहीं से एक नई कहानी का जन्म होता है ऐसी कहानी जो रिश्तो को बिल्कुल शर्मसार कर देने वाली कहानी है जिनके बारे में सुनने के बाद इंसानियत भी खुद शर्मसार हो जाती है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें