रायपुर, छत्तीसगढ़ दोपहर के लगभग 3:00 बजे के आसपास का वक्त हो रहा था इसी बीच में एक डिलीवरी बॉय आता है घर की घंटी बजाता है और घर की घंटी जैसे ही बजती है तो महिला बाहर निकलती है पूछती है भैया क्या बात है वह कहता है कि आपका पार्सल है पार्सल देकर सिग्नेचर कराता है उसके बाद जैसे ही जाने के लिए चलता है तभी कहता है कि मैडम साहब घर पर हैं या बाहर है वह कहती हैं कि साहब तो ड्यूटी पर गए हुए हैं तभी वह कहता है कि मुझे प्यास लगी है क्या एक गिलास पानी मिल सकता है तो जैसे ही पानी मांगा जाता है वह कहती है ठीक है कोई बात नहीं आप अंदर आ जाइए अब डिलीवरी बॉय अंदर जाता है और अंदर जाने के बाद जब तक उसका मन करता है जब तक उसका दिल नहीं भर जाता तब तक वह घर के अंदर रहता है
आसपास के किसी व्यक्ति को इस बात पर कोई शक नहीं था कोई शुबा नहीं था और ऐसा पहली बार नहीं था यह लगातार कई साल से ऐसे ही चला आ रहा था और एक दिन सोशल मीडिया पर यह खबर तैरती है कि उस पुलिस वाले की बीवी जो होती है पुलिस वाले की बीवी का कत्ल हो चुका है अब पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए तमाम जतन लगाए तमाम कोशिश की यह एक ऐसा अंधा कत्ल था कि कातिल को ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल था आखिरकार पुलिस ने उस कातिल को तलाश कर लिया पुलिस ने गिरफ्तार किया और गिरफ्तार करने के बाद वो कातिल बार-बार एक ही बात कह रहा था कि मैं पकड़ा कैसे गया बस मुझे यह बता दो
पुलिस हंसाती है मुस्कुराते रहती है कि पहले यह बताओ कि क़त्ल कैसे किया क्यों किया क्या वजह थी आखिरकार जब दोनों ने एक दूसरे के बारे में बताया तब लोगों को इस कहानी के बारे में सुनकर बड़ी हैरानी हो रही थी कि आखिरकार ऐसा कैसे हो सकता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें