Crime

जब एक लड़की एक लड़के को बिना वजह थप्पड़ जड़ देती है तो होता है कुछ ऐसा

Published

on

जोधपुर, राजस्थान
एक लड़की बस में सफर कर रही थी उसके बराबर वाली सीट पर एक खाली सीट पड़ी हुई है अभी कुछ देर के बाद एक लड़का इस सीट पर आकर जैसे ही बैठता है उस लड़की को बेइंतेहा गुस्सा आ जाता है गुस्सा आने पर वह लड़की जोर जोर से चिल्लाती है और उस लड़के को एक के बाद एक थप्पड़ मारना शुरू कर देती है आसपास की सवारी कहती है हमको समझ नहीं आ रहा यह लड़का अभी आकर बैठा भी नहीं है यह लड़की इस लड़के को क्यों मार रही है? अभी पीछे वाली एक महिला ने उस लड़की को रोकने की कोशिश की और उससे पूछा कि तुम इसको क्यों मार रही हो?

ज्यादा शोर शराबा होने की वजह से बस भी रुक जाती है और सभी यात्रियों का ध्यान उस लड़की और उस पीटने वाली लड़की की तरफ जाता है तभी वह लड़की कहती है कि इसने मुझे छूने की कोशिश की, इसने मुझे टच करने की कोशिश की वह महिला उस लड़के का साथ दे रही थी क्योंकि उसने अपनी आंखों से देखा था उस लड़के ने उस को टच करने की कोशिश नहीं की थी।

अभी लड़की कहती है कि कोई भी लड़का, कोई भी पुरुष अगर मुझे टच करने की कोशिश करता है तो मुझे बुरा लगता है इसलिए मैंने इसको मारा है।

इस लड़के का कोई दोष नहीं था और यह पहली बार नहीं हुआ था उस लड़की ने इससे पहले भी कई लोगों के साथ ऐसे ही किया था मगर यह कोई नहीं जानता था कि जो इस लड़की ने किया है यह केवल छोटी सी बातें थी जो भविष्य में उसने किया इस बात की गूंज पूरे प्रदेश में गूंज जाती है और उस घटना को याद करके आज भी लोग अंदर से सहम उठते हैं उन्हें डर लगने लगता है कि आखिरकार कोई लड़की इतनी क्रूर कैसे हो सकती है?… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version