पीलीभीत, उत्तर प्रदेश पंजाब प्रदेश का एक शहर है गुरदासपुर और इसी का एक गांव लगता है खोकर। यहां रहने वाला एक लड़का जिसकी उम्र अब 30 साल हो चुकी है जब स्कूल में पढ़ता था या विद्यालय में पढ़ता था या कॉलेज में पढ़ता था या उससे आगे की उसने पढ़ाई की थी जब जब पड़ता था हर कोई उससे एक सवाल पूछता था तेरा बाप कौन है? बस यही सवाल सुनने के बाद लड़का परेशान हो जाता था फिर बाद में एक दिन उसने अपनी मां के पास जाकर अपनी मां से पूछ लिया कि आखिरकार मेरा बाप कौन है?
क्या तुमने सचमुच किसी से शादी भी की है या नहीं की है या मैं वैसे ही पैदा हो गया हूं उसकी मां ने जो उस लड़के को कहानी सुनाई इस कहानी को सुनने के बाद ना केवल आप उस लड़के को लेकर आप सब ना केवल रोएंगे, इमोशनल हो जाएंगे बल्कि पुलिस का एक घिनौना चेहरा आपके सामने आएगा और आपके मुंह से तमाम गालियां निकलेंगे। महज प्रमोशन के लिए, पुरस्कार पाने के लिए, किसी को खुश करने के लिए एक दो नहीं बल्कि 11 सिखों के कत्ल कर दिए थे इस कहानी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
आज कहानी उसी बच्चे के पिता की है आज कहानी उस बच्चे के पिता के साथ जो लोग थे उनकी कहानी है
आज की सच्ची घटना जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक शहर है एक जिला है पीलीभीत। वहां पर एक व्यक्ति ने जिसका नाम है तलविंदर सिंह उम्र उसकी लगभग 22 साल के आसपास रही होगी उसने अपने कुछ परिचितों को अपने दोस्तों को अपने मिलने वालों से कहा कि कुछ दिन का टूर रख लेते हैं कहीं घूम के आते हैं परिवार के साथ बच्चों के साथ एक ऐसे पल बिताएंगे जिसे जिंदगी भर याद रखेंगे यही सोचकर उसने तैयारी करनी शुरू कर दी और तैयारी करते करते उसने 13 पुरुषों को मनाया… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें