नागपुर, महाराष्ट्र 22 दिसंबर 2022 की दोपहर लगभग 2:02 पर मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी साहब को फोन लगाया तो उनका जो दिल्ली वाला नंबर था वह बंद आ रहा था इसके बाद दोबारा ट्राई किया तो मुंबई वाला नंबर था वह भी वैसे ही था जैसे कि दिल्ली का नंबर बंद था अब प्रयास किया तब कहीं जाकर उनका नागपुर का नंबर मिलता है उससे बातचीत करने की कोशिश करता हूं काफी देर के बाद फोन तो उठ जाता है उधर से बोलने वाला व्यक्ति ने पूछा तुम कौन मैंने अपने बारे में बताया कि मुझे नितिन गडकरी साहब से बात करनी है।
वह कहते हैं कि उनसे बात नहीं हो सकती क्योंकि वह बाहर हैं तो मैंने कहा अगर उनसे बात नहीं हो सकती तो आप मेरी श्री दत्ता कॉलेज नागपुर के प्रोफेसर डॉ रोशन भानु से उनसे बात करा दीजिए। कहते हैं ठीक है मैं आपको नंबर भेजता हूं और आप बात कर लेना। अब मैंने उनको फोन मिलाया तो पहला नंबर नॉट अवेलेबल और दूसरा मिल जाता है लेकिन मिलने के बाद जैसे ही पूछते हैं कि कौन? मैंने बोला कि मैं उस्मान बात कर रहा हूं आपसे अगर आप बिजी ना हो तो आपका थोड़ा सा टाइम चाहिए कहते हैं कोई परेशानी नहीं है आप बात कर सकते हैं।
तभी मैं कहता हूं कि मैं यूट्यूब और फेसबुक पर कुछ कहानियां सुनाता हूं। तो बात जब कहानी की आती है तो तुरंत ही मेरा फोन काट दिया जाता है मुझे लगता है कि शायद गलती से फोन कटा होगा लेकिन मैं दूसरी बार ट्राई करता हूं लेकिन दूसरा ट्राई करने के बाद पता चलता है कि फोन की घंटी जाती है लेकिन फोन उठता नहीं है और तीसरी बार में फोन काट दिया जाता है फिर पता लगता है कि फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है।
आज की यह सच्ची घटना प्रोफेसर साहब की है जिसके साथ में बातचीत करने की कोशिश कर रहा था इस कहानी को सुनने के बाद आप बार-बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी साहब को बार-बार तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें