Connect with us

Crime

चोर भी पुलिस से पूछ बैठा साहब पकड़ा कैसे बस यह बता दो

Published

on

जंगपुरा, नई दिल्ली
दो दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से कहा कि आज के बाद मैं कभी कोई आपराधिक वारदात यानी की चोरी नहीं करूंगा जब वो कहता है कि ऐसी क्या बात है तो दोस्त कहता है कि आज के बाद मैंने यह फैसला किया है कि अब कभी चोरी नहीं करूंगा और तभी इतना खुश था इतना खुश था कि वह अपने दोस्त को एक सोने की चेन देता है सोने की चेन देता है उसके बाद फिर बहुत ज्यादा खुश होने लगता है उसकी तारीफ करता है तो फिर एक और सोने की चेन देता है और सोने की चेन देकर यह फैसला कर लिया था कि मैं आज के बाद चोरी नहीं करूंगा

अब वो दोस्त उस सोने की चेन को पहन के आराम से घूम रहा था तभी उसे एक और दोस्त मिलता है उससे बातचीत करता है और इसी दौरान उस दूसरे दोस्त की नजर पहुंच जाती है उसके गले पर और गले में पहनी हुई थी सोने की चेन उसे देखकर कहता है कि बड़ा महंगा सोना पहना हुआ है कहता है कितना महंगा होगा बोलता है कि लगभग चार या पांच लाख रुपए की कीमत की तूने सोने की चेन पहनी हुई है इसमें हीरे भी लगे हुए हैं

बस इतना सुनना था और उसके होश उड़ जाते हैं कि करीब 5 लाख रुपए का सोना है जो उसने दिया है अब एक साधारण सा आदमी एक ऐसा व्यक्ति जो सिर्फ नाई की दुकान पर शेविन बनाता हो बाल काटता हो वह पांच लाख का गिफ्ट कैसे दे सकता है वह भी बिना किसी प्रोग्राम के ना तो उसका जन्मदिन था ना ही उसके घर में कुछ शादी थी बस ऐसे ही खुश था और खुशी-खुशी में यह उसने पांच लाख का जो गिफ्ट दिया है यही से एक इतनी बड़ी वारदात का खुलासा होता है जिसको सुनने के बाद शायद आपको भी बड़ी हैरानी होगी यदि यह व्यक्ति खुश होकर दो सोने की चैन ना दिया होता तो न जाने कितने राज्यों के चोरों की आफत आ जाती कितने चोरों की शामत आ जाती… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें