रुस्तमपुर, गोरखपुर
ये घाटना 20 नवंबर 2001 की है, इस खबर में सबसे ज्यादा चोकाने वाली बात हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं। ये खबर है उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की, जहां एक नहीं, दो नहीं बाल्की घर के सात लोगो को बेरहमी से मार डाला। यहाँ तक की पड़ोसियों को भी नहीं पता लगाने दिया, ये सच्ची घटना गोरखपुर के रुस्तमपुर के शिवाजी नगर कॉलोनी की है तो हरण करने वाली। इसमे अब एक ही बात सामने आ रही थी कि ऐसा भला कोन कर सकता है? क्या कोई अपना है? हैरान करने वाली बात ये है की जिन लोगो ने ये किया था वे गरीब बन कर राकेश के घर गए थे, भूखा समजकर उनकी पत्नी ने उन लोगो को अंदर बुला भर पेट खाना भी खिलाया था उन्ही लोगो ने रात होते ही घर के सात लोगो को मौत के घाट उतार दिया था/