Connect with us

Crime

गर्लफ्रेंड से शादी के चक्कर में बना लुटेरा और फिर तीन कत्ल की कहानी

Published

on

पटना, बिहार
प्रेमिका अपने प्रेमी को फोन कर रही थी वह पहली बार नहीं था बल्कि बार-बार लगातार एक ही बात कर रही थी वह पूछती है की शादी कब करोगे जब प्रेमी से शादी की बात की जा रही थी तो शादी की बात पर वह थोड़ा टाल दिया करता था प्रेमिका ज़िद पकड़ लेती है वह कहती है कि 2 दिन के बाद वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो जाएगा और तुम्हारे पास बस मुश्किल से मुश्किल 10 दिन का समय है

अगर 10 दिन के अंदर तुमने फैसला नहीं लिया तो वह अपनी मम्मी-पापा की मर्जी के साथ किसी और के साथ शादी कर लेगी जैसे ही प्रेमिका ने प्रेमी से यह बात कही तो प्रेमी इसलिए परेशान हो जाता है कि उसके पास पैसे नहीं थे आखिरकार शादी करे तो कैसे करे जब उसके पास पैसे नहीं है तो कहां से शादी करेगा वह अपनी प्रेमिका को यह बात बताना नहीं चाहता था दोस्तों से सलाह मशवरा करता है उनसे कहता है की प्रेमिका ज़िद पर अड़ी हुई है जब भी फोन करती है वह हमेशा यही कहती है की शादी कर लो शादी के लिए पैसे नहीं है मैं करूं तो क्या करूं

जैसे दोस्तों ने यह बात सुनी दोस्तों ने कहा की चिंता क्यों करते हो कोई ना कोई रास्ता खोज लेते हैं और यही दोस्तों ने एक ऐसा प्लान बनाया उन्होंने कहा कि कहीं लूट करते हैं यानी कि वो सारे दोस्त लुटेरे बन जाते हैं और लूट करने जब निकलते हैं तो इन्हीं की वजह से तीन कत्ल हो जाते हैं और जब तीन कत्ल का खुलासा होता है तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि एक गर्लफ्रेंड से शादी करने की वजह से आखिरकार तीन लोगों की मौत हो जाती है…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें