इटावा, उत्तर प्रदेश 12 नवंबर 2024 की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास का वाक्य था उत्तर प्रदेश के इटावा के जंक्शन पर एक मरुधर एक्सप्रेस आकर खड़ी हो जाती है इसी बीच में लोको पायलट की नजर पहुंचती है एक व्यक्ति पर संधिकत प्रवति का वह व्यक्ति होता है कभी इंजन के दाएं जाता था कभी बाएं जाता था कभी आगे तो कभी पीछे जाने कोशिश कर रहा था
लोको पायलट ने जब उसको देखा तो वह व्यक्ति जाकर उसके इंजन के ठीक आगे जाकर लेट जाता है इसी बीच में लोको पायलट को लगता है कि शायद यह व्यक्ति जान देने की कोशिश कर रहा है इसी बीच में वो जीआरपी और आरपीएफ को सूचना देता है सूचना देने के बाद उनको मौके पर बुलाता है फिर उस व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया जाता है लेकिन इससे पहले उस व्यक्ति ने कुछ और भी हरकत की थी अपने ही पत्नी के व्हाट्सएप के स्टेटस पर लिखा था यह सब खत्म पहले तो वह चार लोगों के फोटो लगाता है फोटो लगाने के बाद फिर लिखता है ये सब खत्म उसके बाद वो एक सीओ सिटी होते हैं उनको भी एक पत्र भेजता है अपने व्हाट्सएप के माध्यम से और उसमें भी पूरी कहानी लिखता है और कहानी लिखने के बाद साथ ही वह यह बताता है कि उसका जो परिवार है वह खत्म हो चुका है
इस तरह की बातें होती हैं पुलिस उसे पकड़ती है पकड़ने के बाद उससे यह जानने की कोशिश कर रही थी कि आखिरकार चार लोगों के कत्ल क्यों हुए हैं इसके पीछे की क्या वजह है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें