अजमेर, राजस्थान 15 जनवरी 2023 को एक नेता जी के बेटे की शादी होनी थी मेहमानों को बुलाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ उनके दोस्त होते हैं दिनेश तिवारी दूसरे हरिसिंह होते हैं खुद नेताजी होते हैं कार्ड बांटने के लिए निकले थे और नागौर का एक इलाका लगता है गांव लगता है पीही। पीही में कार्ड बांट कर जैसे वापस आ रहे थे तो उनके दोस्त दिनेश तिवारी कहते हैं कि भाई ऐसी कार्ड बांटते रहोगे या खाना भी खिलाओगे? तो जब यह पुष्कर के पास गांव लगता है वहां पहुंचते हैं तो वहां एक रिसोर्ट देखते हैं नामी रिसोर्ट होता है कहते हैं कि खाना यही खाएंगे। खाना खाने के लिए अंदर जाते हैं आर्डर देते हैं और लोन में बैठकर खाने का इंतजार करते हैं
इससे पहले कि खाना आता दो-तीन लोग आ जाते हैं और जैसे ही दो-तीन लोग आते हैं उनमें से एक व्यक्ति आवाज लगाता है नेताजी सवाई सिंह अब आवाज लगी थी तो नेता जी ने मुड़ कर पीछे देखा तुरंत गोली चला दी जाती है और गोली उनके सर को पार करके निकल जाती है
एक और गोली चलाई जाती है मारने के लिए लेकिन दूसरी गोली उनको ना लग कर उनके दोस्त को लग जाती है और दिनेश के पेट को पार कर जाती है बस जो व्यक्ति गोली मार रहा है वह इत्मीनान से खड़ा हुआ है और एक और व्यक्ति खड़ा हुआ है साथ में… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें