Connect with us

Law

कंगना को CISF ऑफिसर ने इसलिए मारा थप्पड़

Published

on

82 साल की एक बुजुर्ग महिला पर फोटो जर्नलिस्ट की नजर पड़ जाती है जैसे ही फोटो जर्नलिस्ट ने उस बुजुर्ग महिला को देखा उनका एक फोटो खींच लिया फोटो खींचने के बाद अमेरिका की एक अंतरराष्ट्रीय मैगज़ीन है जिसका नाम टाइम होता है टाइम मैगजीन को वह फोटोग्राफ भेज दिया जाता है 22 सितंबर 2020 को वह फोटो दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हो जाता है अब जैसे ही उस बुजुर्ग महिला का वो फोटो उस टाइम मैगजीन में प्रकाशित होता है तो पूरे भारतवर्ष में इसकी चर्चा होने लगती है और चर्चा हो भी क्यों ना दरअसल उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ का थाना हाफिजपुर लगता है और हाफिजपुर का ही एक गांव है कुराना वहां के रहने वाली वह बुजुर्ग महिला जिसका नाम बिलकिस होता है

बिल्किस का फोटो छप जाता है दरअसल बिल्किस दिल्ली के शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन लोग कर रहे थे CAA और NRC के विरोध में वही पर वह महिला बुजुर्ग भी धरना प्रदर्शन में शामिल थी जब फोटो खींचा और उसके बाद वह वायरल होना शुरू हो जाता है लगभग चार साल बीत जाते हैं और यह मामला उस वक्त बड़ा हाईलाइट हुआ था 4 साल बीतने के बाद साल 2024 में इस घटना से रिलेटेड एक और घटना हो जाती है

चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर जो बीजेपी की सांसद चुनी गई है कंगना रनौत और वह फिल्म अभिनेत्री भी हैं उनको एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल एक जोरदार थप्पड़ मार देती है खींचकर और वो थप्पड़ की गूंज पूरी इंडिया में फेल जाती है दरअसल उस महिला कांस्टेबल ने यह फिल्म अभिनेत्री या बीजेपी की संसद को थप्पड़ क्यों मारा था और इस बिलकिस से इस थप्पड़ का क्या कनेक्शन था आज की कहानी के माध्यम से यही जानने की यही समझाने की कोशिश करेंगे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading