Connect with us

Crime

एक ही लड़के पर फिदा हो गई मां और बेटी फिर क़त्ल

Published

on

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
किसी-किसी इंसान की जो शैली होती है बातचीत करने की वह बहुत अच्छी होती है कई लोगों को ऐसा लगता है कि वह बात करते रहे हैं उनकी बात लगातार सुनते चल जाए आज की कहानी में कुछ ऐसे ही होता है शहर का एक व्यक्ति गांव जाया करता था अक्सर किसी न किसी काम से और जब वह बातचीत करता था तो उसकी बातचीत की शैली इतनी ज्यादा अच्छी होती है

इतनी ज्यादा प्रभावशाली होती है कि लोग उसे रोक-रोक कर बातचीत किया करते थे और एक घर में एक दिन जाते-जाते उसकी एक महिला से दोस्ती हो जाती है उसे नहीं पता था कि जिस महिला से दोस्ती है उसकी बेटी भी उससे दोस्ती कर बैठेगी और इसी कारण एक कत्ल हो जाता है इतना भयानक कत्ल जिसको सुनने के बाद शायद आपको भी लगेगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था जब इस घटना का खुलासा होता है तो लोग यकीन नहीं कर रहे थे की यह भी सच हो सकता है लेकिन वही सच था जो लोगों ने पुलिस के माध्यम से सुना था

आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है गोरखपुर और इसी गोरखपुर जिले का एक थाना लगता है कैम्पियरगंज तहसील बात कर रहा हूं 26 सितंबर 2023 की । दोपहर के लगभग 1:00 बजे के आसपास जो घर की महिला है वह घर की महिला किसी काम से घर से बाहर गई हुई है क्योंकि पड़ोस में किसी का हादसा हो गया था… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें