Connect with us

Crime

एक लड़की जो ऐसे करती थी सोशल मीडिया का मिस यूज|

Published

on

जयपुर, राजस्थान
एक बेहद खूबसूरत लड़की को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की आदत थी अपने सुंदर-सुंदर फोटो खींची थी अपनी सुंदर-सुंदर वीडियो बनाए करती थी और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया करती थी साथ ही ऐसे लोगों की तलाश में रहती थी जो लोग रात के अंधेरे में जब दुनिया सोती थी तो जागते थे ऐसे जागते हुए लोगों से बातचीत करती थी जब उसे पता चलता था कि सामने वाले व्यक्ति के पास ज्यादा पैसा है तो उससे ज्यादा बात किया करती थी।

जब बातचीत का सिलसिला ज्यादा बढ़ता था तो सामने वाला व्यक्ति उसको अलग अलग तरह की डिमांड करने लगता था चेहरा तो उसका खूबसूरत था ही वह जिस्म कैसा है हर किसी की इच्छा होती थी कि तुम्हारा जिस्म कैसा है उसे में देखना चाहता हूं और जैसे ही देखने की चाहत उस व्यक्ति की बढ़ती थी तो यह लड़की की चाहत भी बढ़ जाए करती थी यह कहती थी कि इसकी तो पैसे लगेंगे। पैसे की डिमांड अगर पूरी हो जाए करती थी तो जिस्म का हिस्सा दिखा दिया करती थी और जब उसकी डिमांड पूरी नहीं होती थी तो किसी नए शिकार की तलाश में जुट जाया करती थी।

लंबे समय से यानी कि साल दर साल लगातार गुजरते चले जाते हैं और उस लड़की ने ऐसे ही अपने लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया। लगभग ऐसे ही शिकार बनाते बनाते एक करोड़ 7500000 रुपए की रकम हासिल कर लेती है अपने कब्जे में कर लेती है

और वो अपने दोस्तों से कहती थी मैं तब तक पैसे कम आऊंगी जब तक महंगी चीज सस्ती ना लगने लगे और इसलिए उसने अमीर बनने की चाहत में कुछ ऐसे ही कदम उठाया था लेकिन एक गलती से ना केवल किसी का कत्ल होता है बल्कि सामने वाला भी बहुत बड़ी गलती पर था। वह था तो बेहद गरीब आदमी लेकिन सामने वह अपने आप को बहुत अमीर व्यक्ति शो कर रहा था और यहीं से एक कत्ल की शुरुआत होती है जब इस कत्ल की बात समाज में लोगों में, अखबार में, टेलीविजन के माध्यम से लोगों तक पहुंचती है तो हर कोई हैरान था परेशान था क्योंकि वह लड़की अब तक 1000 लोगों को ठग चुकी थी 1000 लोगों से इसी तरह से पैसे वसूल चुकी थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें