रात के लगभग 2:30 बजे के आसपास का वक्त रहा होगा एक बालक जिसकी उम्र अभी 3 या 4 साल के आसपास रही होगी वह बच्चा जोर जोर से रो रहा था चिल्ला रहा था उसके रोने की उसके चिल्लाने की आवाज है ना केवल घर में थी बल्कि आसपास के घरों तक पहुंचती है और रात के 2:30 बजे कोई बच्चा इतनी जोर जोर से रोएगा तो जाहिर सी बात है घरवालों की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है घरवाले उसके दादा उसके पापा सब चिंतित हो जाते हैं उसके बाद उसकी मां से पूछा जाता है क्या बात है यह क्यों रो रहा है।
तो कहती है कि बुखार से बुरी तरह से तप रहा है इसे दवाई नहीं दिलवाई तो बहुत बड़ी दिक्कत हो जाएगी तब उसके दादा कहते हैं कि तुम परेशान क्यों होते हो मैं इसका अभी इलाज करा कर ले कर आता हूं उसके दादा उसको अपनी गोद में बिठाते हैं सीधा लेकर जाते हैं पास में पास में ही एक घर होता है गुलफशा का घर ऐसा कौन व्यक्ति था उस इलाके में उस जिले में जो उस घर को नहीं जानता था दरअसल इस लड़की पर जिन्नातों का असर था और जिसको देख लिया करती थी जिसको दम कर दिया करती थी वह ठीक हो जाया करता था।
बच्चा जब रो रहा था रोते-रोते इस बच्चे को जब उसके घर पर लेकर जाते हैं उस लड़की ने बस कुछ पढ़ा और पढ़ने के बाद कहा कि घर चले जाओ। बच्चा घर आता है आराम से सो जाता है हालांकि उसके बाद क्या होता है कुछ पता नहीं चलता लेकिन इस लड़की की शोहरत कुछ इस तरह से थी के आसपास के लोग दिन निकलते ही उसके घर में आ जाए करते थे अपना इलाज कराने के लिए क्योंकि इस लड़की पर जिन्नातों का जो असर था और यह लड़की इतनी मशहूर हो रही थी कि लगातार रोज अखबारों की सुर्खियां बना रही थी लेकिन इससे भी बड़ी बात यह थी कि इस लड़की के शरीर के अंदर से सुइयां पैदा हो रही थी।… पूरी खबर जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें