हिसार, हरियाणा कूरियर वाला एक घर की घंटी बजाता है और जैसे ही बेल बजती है एक 60 साल का आदमी जिसका नाम किशोर कुमार होता है वह घर से बाहर निकलता है उसके बाद पूछता है कि भाई क्या बात है कूरियर वाला कहता है कि साहब आपके नाम से एक पार्सल है पार्सल की बात आती है तो वह बुजुर्ग आदमी कहता है कि मैंने तो किसी चीज का कोई आर्डर दिया नहीं था आखिरकार किस चीज का पार्सल है
बोला मुझे कुछ नहीं पता है जो भी समान है मैं तो यहां लेकर आता हूं और जिसका-जिसका पता लिखा होता है उसके पते पर पहुंचा देता हूं पूछा जाता है कि इसके अंदर है क्या कहता है साहब मुझे कुछ नहीं पता है यह बॉक्स है आप इसे ले लीजिए और इसके बदले में आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा
जैसे ही उस बुजुर्ग आदमी ने उस कूरियर को लिया और उसको खोला तो पता चलता है की उसके अंदर एक नया मोबाइल था साथ ही एक नया सिम कार्ड था तभी उस बुज़ुर्ग आदमी को याद आता है कि अभी दो-तीन दिन पहले एक कॉल आई थी सिटी बैंक से वह कह रहे थे कि क्रेडिट कार्ड का एक ऑफर निकला था उसके लकी ड्रा में आपको मोबाइल और सिम कार्ड मिलेगा ये तो बात बिल्कुल सच निकली पूरे घर को ये बात पता चलती है सबके सब खुश हो जाते हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें