Connect with us

Crime

एक ऐसा व्यक्ति जिसका नाम सुनकर लोग कांप उठते थे| मुन्ना बजरंगी की पूरी कहानी

Published

on

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

पोस्टमार्टम हाउस के अंदर 7 लाशें रखी हुई थी डॉक्टर को एक पैनल उन लाशों के पोस्टमार्टम के लिए आता है सबसे पहले सबसे जरूरी व्यक्ति की लाश को उठाया जाता है उठाने के बाद उसका पोस्टमार्टम शुरू होता है और एक डॉक्टर लगातार गिनतियां गिर रहा था गिनती गिनती गिनती गिनती सबसे लास्ट हो जाता है तो कहता है कि सर इसके अंदर से 67 गोलियां निकली है यानी कि 67 गोलियां मारी गई थी उसको मारने के लिए उसके दूसरे साथी को उठाया जाता है उसका पोस्टमार्टम होता है उसके अंदर से लगभग 100 गोलियां निकली थी उसके तीसरे साथी को उठाया जाता उसका पोस्टमार्टम होता है उसके अंदर से लगभग 40 गोलियां निकली थी

यानी कि 7 लाशें थी और 7 लाशों के अंदर से लगभग 500 गोलियां निकली थी यह बात जब डॉक्टरों के माध्यम से मीडिया तक पहुंचती है और मीडिया से यह बात चारों तरफ फैल जाती है कि एक बदमाश ने जो कि पूर्वांचल का एक बहुत बड़ा डॉन रहा है उस डॉन ने एक व्यक्ति को मारने के लिए 6 बेकसूरओं की हत्या कर दी एक व्यक्ति को मारने के लिए लगभग 500 गोलियां चलाई

इसके बाद यह नाम इतनी तेजी से सुर्खियों में आ जाता है कि लोगों के इसका नाम सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं परेशान हो जाते हैं आज की कहानी एक दोन की है जो कि पूर्वांचल का एक नामी गिरामी दोन रहा है जब लोगों से रंगदारी मांगा करता था तब फोन करता था कि मैं मुन्ना बजरंगी बोल रहा हूं मुझको इतने रुपए चाहिए

यह बात सुनने के बाद सामने वाला डर से कांप उठता था उसने लगभग 20 साल तक ऐसा आतंक जमाया की जिसकी वजह से लगभग 40 लोगों की हत्या हो गई और एक ऐसा नाम जो कि इतिहास के पन्नों में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया उसने जितनी हत्या की थी उसका अंत भी हत्या से होता है वह भी अपने आप में बहुत बड़ा रोमांचक किस्सा है जिसको सुनने के बाद आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें