बिहार एक बार बिहार के समस्तीपुर में जो पटेल मैदान हैं वहां पर एक जनसभा चल रही थी कई नेताओं ने अपने अपने भाषण दे दिए थे और अभी एक बड़े नेता का नाम बुलाना बाकी था जब संचालन कर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम बुलाया और जैसे ही उनका नाम बुलाया गया था पूरा का पूरा मैदान तालियों से गूंज जाता है लेकिन लालू प्रसाद यादव इधर-उधर देखने लगते हैं लोग समझ नहीं पा रहे थे कि उनका नाम बुलाया गया है लेकिन वह मंच पर ना आकर इधर-उधर क्यों देख रहे हैं?
इसी बीच में समस्तीपुर के जो जिलाधिकारी होते हैं वेदालम तुरंत ही वह दौड़ते हुए जाते हैं और लालू प्रसाद यादव के मुंह के सामने पीक दान लगाते हैं लालू प्रसाद यादव के मुंह में कुछ था उसको थूकना चाहते थे कुल्ला करना चाहते थे वह दृश्य को ना केवल वहां पर मौजूद नेता देख रहे हैं बल्कि बहुत सारे अधिकारी भी देख रहे हैं और जनसभा में मौजूद जो लोग आए थे वह भी देख रहे हैं
यही बात मीडिया में जब प्रकाशित होती है तब पता चलता है कि आईएएस ऑफिसर और आईपीएस ऑफिसर का रुतबा है? क्या मामला है? उस दौर की कई कहानियां चर्चित होती हैं आज की कहानी एक आईएएस अधिकारी की है जिसकी पत्नी के साथ 2 साल तक… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें