Connect with us

Crime

इस लड़के के साथ जो हुआ उसे सुनकर आप सोचेंगे कि कोई ऐसा भी कर सकता है

Published

on

धौलपुर, राजस्थान
राजस्थान का एक जिला है धौलपुर और इसी धौलपुर जिले का एक थाना लगता है बसई डांग क्षेत्र। दरअसल इसका एक गांव है भाई बात कर रहा हूं सन 2019 की एक लड़का जिसकी उम्र लगभग अभी 25 साल के आसपास है वो लड़का खेतों की जुताई करने के लिए अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था गांव से अभी कुछ ही दूरी पर निकला था रास्ते में 10-12 लोग उसे मिल जाते हैं उन 10-12 लोगों ने उसे रोका, रोकने के बाद उस लड़के से कहा कि कहां जा रहे हो तभी लड़का कहता है कि मैं अपने खेतों की जुताई करने के लिए जा रहा हूं उनमें से एक व्यक्ति कहता है कि इस ट्रैक्टर को हमें दे दो हमें ट्रैक्टर चाहिए हमें आपका ट्रैक्टर पसंद आ गया है वह लड़का कहता है कि मैं खेती करने के लिए जा रहा हूं तुम होते कौन हो मेरे ट्रैक्टर को ले जाने वाले।

तो वह व्यक्ति कहता है कि शायद तुमने मेरा नाम नहीं सुना है यदि तुमने मेरा नाम सुना होता तो शायद तुम इस तरह की बातें करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते। मेरे राम है केशव गुर्जर और सरकार ने हमारे ऊपर सवा लाख का इनाम रखा हुआ है लड़का इससे पहले कि कुछ बोल पाता तब केशव गुर्जर ने अपने साथियों को इशारा दिया उस लड़के को ट्रैक्टर से उतारा जाता है और उतारने के बाद उसके हाथ-पैर पकड़ लेते हैं इसके बाद गुज्जर अपने हाथ से कुल्हाड़ी लेकर उस लड़के के पैर काट देता है तब तक उसके पैर काटता है जब तक दोनों के दोनों पैर उसके जिस्म से अलग नहीं हो जाते।

बस उस लड़के ने चीखना चिल्लाना शुरू किया था जैसे-जैसे उस पर वार हो रहे थे वैसे वैसे चिल्ला रहा था और उसके चीखने की आवाजें कहीं ना कहीं गांव के अंदर तक पहुंच रही थी और तब तक गांव वाले जब वहां पहुंचे तब तक दोनों पैर पूरी तरह से उसके जिस्म से अलग हो चुके थे और वह डकैत उसका ट्रैक्टर लेकर आसानी से चले गए। वह रो रहा था चिल्ला रहा था उसका बाप जैसे ही अपने बेटे को देखता है उसके दोनों पैर शरीर से बिल्कुल अलग हैं कुछ व्यक्तियों की मदद से उन पैरों को उठाया जाता है कुछ व्यक्तियों की मदद से उस लड़के को उठाकर हॉस्पिटल लेकर जाते हैं और वहां उसका इलाज कराया जाता है।

एक पत्रकार जब उस व्यक्ति से पूछता है कि तुम्हारा बेटा कैसा है तो उसका बाप कहता है कि कटे हुए पैर वाला इंसान कैसा होगा, कटे हुए पैर वाला इंसान अगर जुड़ भी जाए उसके पैर तो कैसे काम करेंगे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं यह कहानी आपको सोचने पर मजबूर करेगी, रुलाएगी भी और जग जोड़ देगी।… पूरी कहानी जाने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें