Crime

विधायकों के काफिले पर गोलीबारी। 32 की मौत

Published

on

झीरम घाटी, छत्तीसगढ़
करीब 25 गाड़ियों का काफिला अपने सफर के लिए निकला था और इसी बीच उस काफिले पर लगातार एक के बाद एक गोलियां चलनी शुरू हो जाती है 15 मिनट तक लगभग हजार राउंड फायर किए गए थे हजार गोलियां काफिले पर मारी गई थी सबसे आगे जो गाड़ी चल रही थी उस गाड़ी से व्यक्ति उतरता है उतरने के बाद कहता है की गोलियां मत चलाओ बस यही रोक दो गोलियां मत चलाओ

उस व्यक्ति को देखकर वह कहते है कि तुम कौन हो? वह कहता है कि मेरा नाम कवासी लखमा है वह फिर से पूछते हैं कौन हो तुम कहता है कि मैं आम आदमी हूं जबकि वह आम आदमी नहीं था बल्कि विधायक था उस विधायक से कहते हैं कि तुम साइड में बैठ जाओ साथ में उसका ड्राइवर होता है वह भी आकर जमीन पर बैठ जाता है

उसके बाद फिर से गोलियां चलनी शुरू हो जाती है लगातार चलती रहती है चलती है तो इसमें 1-2 नहीं लगभग 32 लोग मौके पर मारे जाते हैं उसमें छोटे मोटे लोग नहीं थे बड़े बड़े लोग थे कई सारी एजेंसी ने इस मामले की जांच की यह पता करने के लिए कि आखिरकार गोलियां चलाई क्यों थी? और 32 लोगों की हत्या क्यों की गई थी?… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version