यह कहानी एक ऐसे देश की है जिस के अलग-अलग शहरों में लगातार लड़कियों और महिलाओं पर आपराधिक वारदातें हो रही थी उनके साथ एक ऐसा क्राइम हो रहा था जिसको सुनने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाए करते थे जब पुलिस इस घटनाक्रम के खुलासे में लगती है तो 1-2 नहीं लगभग 20 साल का समय लग जाता है पुलिस घटना क्रम का खुलासा जरूर करती है और जब हत्यारा पकड़ा जाता है वह कोई और नहीं होता बल्कि पुलिस का ही एक ऑफिसर निकलता है
बात जब कोर्ट तक पहुंचती है तो कोर्ट में जज भी यह कहने के लिए मजबूर हो जाता है कि यह इंसान हो ही नहीं सकता बल्कि इंसान के रूप में एक मानव भेड़िया है और इसको अब सलाखों के पीछे रखा जाए जब तक के इसके प्राण ना निकल जाए। बात जब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पता चलती है तो लोग यह जानकर हैरान थे कि एक महिला से नफरत करने की वजह से एक इंसान इतनी सारी महिलाओं का कत्ल कैसे कर सकता है वाकई आज की कहानी आपको सुन कर सकती है आपको परेशान कर सकती है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें