भागलपुर, बिहार एक महिला अपने प्रेमी के साथ संबंध बना रही थी और लगभग आधे घंटे तक जब दोनों एक दूसरे के साथ रहते हैं तभी इस पूरे घटनाक्रम को उस महिला की बेटी भी देख रही थी। प्रेमी उसका यहां से निकल कर अब घर से बाहर जाने की तैयारी में था तभी बेटी उसे रोककर कहती है कि जो तूने अभी मम्मी के साथ किया है क्या तुम यह सब मेरे साथ करना चाहोगे लड़का इस बात को देखकर सुनकर हैरान था कि आखिरकार इस महिला की बेटी है क्या बोल रही है वहीं बेटी अपनी मां से कहती है मां जो तुमने किया है वही सब मैं इसके साथ करना चाहती हूं कहो ना इससे। बेटी की बात सुनकर मां को बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ उसने अपने प्रेमी से कहा कि तुम्हें इसके साथ वैसे ही करना चाहिए जैसे यह कहती है इस बात को यहीं दबाकर रखना चाहते हो तो।
बस फिर क्या था उस प्रेमी को उसकी बेटी से भी और उसकी मां से दोनों से प्यार हो जाता है और दोनों के साथ लंबे समय तक ऐसे ही वक्त बिता रहे थे लेकिन कौन जानता था कि इस सब के पीछे एक बड़े क्राइम की दस्तक की शुरुआत हो जाती है और ऐसा क्राइम जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी आज की कहानी को सुनने के बाद न केवल रिश्तो पर विश्वास करने को जी नहीं चाहेगा बल्कि कुछ ऐसी बातें भी आपको देखने को सुनने को मिलेगी जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे, दंग रह जाएंगे।
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है बिहार प्रदेश का एक जिला है भागलपुर और इसी जिले का एक थाना लगता है सन्हौला। सनहौला थाना क्षेत्र का गांव है बड़ा रामासी। बात कर रहा हूं 5 जुलाई 2019 की। एक व्यक्ति कई दिनों से लापता था एक व्यक्ति का कहीं भी कहीं कोई सुराग नहीं मिल था उसकी भतीजी ने फोन करके अपने भैया से कहा कि भैया चाचा जी का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है टाइम लगातार बीता चला जा रहा है
दरअसल वह लड़का जिसका नाम होता है दयानंद जो कि इस व्यक्ति का जो गायब है केलु दास यादव का बड़ा बेटा होता है उसको जब पता चलता है तो वह अपने घर पर फोन करके अपनी मां से कहता है कि मां पिताजी कहां है उनसे बात करा दो। तो मां कहती है कि भैया उनका कहीं पता ही नहीं चल रहा है मैंने भी कई जगह पूछा। उसके बाद दयानंद ने एक जगह नहीं बल्कि अलग-अलग लोगों से फोन किया अलग-अलग व्यक्तियों को फोन करके बात करने की कोशिश कर रहा था जो उसके पिता के बहुत करीब होते हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें